IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांवभाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि शहर सहित जिले भर में निजी अस्पताल संचालकों की मनमानी चरम पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण संचालकों के हौसले बुलंद है। भर्ती मरीजों को दवा का प्रिसक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है साथ ही उन पर अपनी ही फार्मेसी से दवा लेने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि कानूनन गलत है। हाल ही में रायपुर में एक ऐसे ही मामले में स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेकर निजी अस्पताल संचालकों को पत्र जारी किया है कि वह मरीजों पर अपनी ही फार्मेसी से दवा लेने का दबाव ना बनाएं यदि ऐसा किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजनांदगांव में भी इस तरह की पहल की आवश्यकता है तभी निजी अस्पताल संचालकों की मनमानी पर लगाम लगाया जा सकता है।

*******

error: Content is protected !!