सरपंच अर्जुन साहू व पंचों ने ली सरपंच, पंच पद की शपथ,,
कवर्धा/सिल्हाटी। ग्राम पंचायत सिल्हाटी प्रांगण में नव निर्वाचित सरपंच अर्जुन साहू व सभी 18 वार्डों के पंच त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिनियम के तहत पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अल्ताफ कुरैशी, भूतपूर्व पंच गण सहित गणमान्य नागरिकों के गरिमामय उपस्थिति मे समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर शंकर तिवारी, श्रवण यादव, कृष्णा प्रसाद द्विवेदी, हनुमान यदु, लेखन साहू, दयालु पटेल,बन्नू झारिया, सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Bureau Chief kawardha