IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

– *कबीरधाम पुलिस द्वारा कंटेनर से 500 पेटी अवैध शराब बरामद*

– *शराब की अनुमानित कीमत ₹30 लाख, वाहन की कीमत ₹20 लाख, कुल जब्ती ₹50 लाख*

– *चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध शराब वितरण की तैयारी की सूचना मिली*

– *आरोपी ने मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब को अवैध रूप से परिवहन करने का प्रयास किया, पुलिस ने की घेराबंदी*

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से शराब वितरण की तैयारी की सूचना प्राप्त होते ही, कबीरधाम पुलिस ने तत्परता दिखाई। तड़के सुबह कुकदूर थाना में सफल कार्रवाई के पश्चात, अब चिल्फी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की सघन छानबीन की गई। जांच के दौरान एक कंटेनर में 500 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।

यह कार्रवाई **पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस)** के मार्गदर्शन, **अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल** के निर्देशन तथा **डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर** के पर्यवेक्षण में चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर एवं टीम द्वारा की गई।

**जप्त शराब का विवरण:**
500 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा – कीमत: ₹30,00,000/-
जप्त वाहन: आयशर छोटा कंटेनर – कीमत: ₹20,00,000/-

**कुल जप्त माल का मूल्य:** ₹50,00,000/-

कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम में निरीक्षक उमाशंकर राठौर (थाना प्रभारी, चिल्फी),ASI बीरबल साहू, डोमर कवर, आर. आंसू चंद्रवंशी, मोहम्मद इरफ़ान, पंकज यादव, जित्तू चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, पप्पू पनागर और शिवनारायण साहू शामिल हैं।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!