राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि राजनांदगांव जिले में कुछ अधिकारी कर्मचारी कार्यालय समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि कार्यालय का समय सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक है। ऐसे में आम लोगों को आवश्यक कार्य करवाने के लिए बेवजह भटकना पड़ रहा है। अधिकारी कर्मचारी के लिए पहली प्राथमिकता जनता की सेवा होनी चाहिए। श्री निर्वाणी ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी यह नहीं सोचे कि उनके ऊपर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है। यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और विष्णु देव साय का सुशासन है। प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी पर नजर रखी जा रही है। इस प्रकार के व्यवहार में अधिकारी कर्मचारी तुरंत बदलाव करें। शीघ्र व्यवहार में सुधार नहीं लाया गया तो माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की जाएगी।
