IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांवः कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिला टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने टीबी मुक्त भारत अभियान में जन भागीदारी के लिए कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगठन, स्वास्थ्यकर्मी, मितानिन को अपना योगदान देने और टीबी मुक्त जिला बनाने में बेहतर कार्य करने की अपील की है।
टीबी मुक्त भारत अभियान हेतु जिले के सभी शासकीय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनो को भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए, यह अभियान 24 मार्च तक चलाया जाना है, इस अभियान के दौरान समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक टी बी के मरीजों हेतु निश्चय मित्र बनाने जाने हेतु भी निर्देश दिए गए ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत थीम पर जन भागीदारी से जिला को टीबी मुक्त किए जाने हेतु जिले में 100 दिवसीय निक्षय निरामय उपचार जांच एवं उपचार अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण जिले में मितानिनों एवं हेल्थवर्कर द्वारा घर घर सर्वे संभावित मरीजों का लाइन लिस्ट तैयार कर लिया गया है, अभियान के आगामी चरणों में उन सभी संभावित मरीजों का जांच का कार्य अनिवार्य रुप से किए जाने के निर्देश दिए गए ।जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने बताया की टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घर घर सर्वे के द्वारा चिन्हांकित किए मरीजों का नाट टेस्ट एवं एक्स-रे तंल कराया जा जाकर पॉजिटिव मरीजों का उपचार भी कराया जा रहा है।
शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम दिनांक 21 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा स कार्यक्रमों की गतिविधियों के सफल संचालन एवं सेवाओं की प्रदायगी के गुणवत्ता हेतु दिनांक 15 जनवरी 2025 को कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंतर विभागीय बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया स जिसमें प्रमुख रूप से अभियान पूर्व गतिविधियां ,अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों एवं अभियान उपरांत की जाने वाली गतिविधियों पर आवश्यक चर्चा की गई जिले में आयरन सिरप हेतु 93355 एवं विटामिन ए अनु पुरण हेतु 88168 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं सुचारु संपादन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न ने सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, सुपरवाइजर को कार्यक्रम की गतिविधियां रूपरेखा फॉर्मेट मॉनिटरिंग एप्प आदि की आवश्यक जानकारी प्रदाय करते हुए आवश्यक निर्देश प्रसारित किए हैं।
सिकलसेल कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्व 96 प्रतिशत उपलब्धि को शत् प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये गये। स्वस्थ्य नोनी कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों में हिमोग्लोबिन टेस्ट किये जाने हेतु विशेष कार्ययोजना एवं प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिये गये। गर्भवती महिलाओं का पंजीयन ग्रामवार हेल्थ कैंप लगाकर पंजीयन कराये जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल आईपीडी हेतु आयुष्मान कार्ड उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये।
उक्त बैठक में डॉ यू.एस.चंद्रवंशी सिविल सर्जन, डॉ बी.एल.तुलावी जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री संदीप ताम्रकार जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त कार्यक्रम के जिला सलाहकार,, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!