IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

टीपीएल के घमासान में बड़ा फेरबदल

कवर्धा। टीपीएल के वर्तमान संस्करण के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शनिवार और रविवार स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं । इसी बीच इस शनिवार 2 मुक़ाबले खेले गए । क्वार्टर फाइनल में प्रत्येक टीम के पास 2 मौके उपलब्ध है और 4 पूल में से प्रत्येक पूल की विजेता टीम सेमीफाइनल में भिड़ेगी । पहला मैच पिछले वर्ष की विजेता उड़िया और अंडर डॉग्स मानी जा रही बोड़ला के मध्य खेला गया । उड़िया ने पॉवरप्ले में जैसी बल्लेबाज़ी की आवश्यकता थी वैसे ही अच्छी बल्लेबाज़ी की परंतु आगे जाते जाते विकटों के पतन के कारण 87 रनों पर ढेर हो गयी । जिसके जवाब में बोड़ला ने धुंआधार बल्लेबाज़ी की । जानेमाने बल्लेबाज़ किरण यादव में मैच में हैट्रिक छक्के मारे । पहला मैच बोड़ला ने आसानी से जीत लिया । दिन का दूसरा मैच बाज़ार चारभाटा और कवर्धा के मध्य खेला गया । चारभाटा ने पहलें बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 71 रन बनाए जिसके जवाब में अपने पहले मैच में पंडरिया से हार चुकी कवर्धा की टीम ने सेमीफाइनल हेतु रनरेट ध्यान में रखते हुए छठवे ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । अपने आल राउंड प्रदर्शन के लिए शिक्षक महेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया, महेश जी ने इस टीपीएल के इस वर्ष का पहला हैट्रिक विकेट लिया । रविवार का पहला मैच उड़िया की साख बचानर का अवसर था । मोहगांव के विरुद्ध उड़िया किनतें निर्धारित 10 ओवर में मात्र 61 रन बना पाई जिसके जवाब में मोहगांव के खब्बू बल्लेबाज़ रामचंद्र चंद्रवंशी के नाबाद 52 रनों की सहायता से मैच मात्र 5.5 ओवर में हासिल कर लिया । रामचंद्र मैच के मन ऑफ द मैच रहे । रविवार का दूसरा मैच राजानवागाँव और सूरजपुरा का मध्य खेला गया । सूरजपुरा ने पहले बल्ले बाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ प्रेम ने 4 छक्कों की सहायता से 78 रनों के लक्ष्य दिया । भुनेश्वर भट्ट ने राजानवागाँव की ओर से 2 विकेट लिए । दूसरी पारी में राजानवागाँव के सलामी बल्लेबाज योगेश साहू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 40 रन बनाए । लगातार विकेट गिरते हुए मैच अंतिम ओवर्स में मैच फंस गया । परंतु अंतिम ओवर में राजानवागाँव ने 2 बाल रहते मैच 5 विकेट से जीत लिया ।

शिक्षकों के क्रिकेट के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की लड़ाई अभी जारी है 5 मैच उपरांत प्रतियोगिता की 4 सबसे मजबूत टीमें सामने होंगी ट्रॉफी के लिए ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!