IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मुक्त होने के साथ, राहुल सिन्हा ने कांग्रेस से ठोकी दावेदारी, आम जनता मे खुशी की लहर

कवर्धा:- कवर्धा नगर पालिका परिषद आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब आरक्षण पिछड़ा मुक्त हो गया है। इस क्षेत्र में युवा और जोश से भरपूर युवा कांग्रेस नेता राहुल सिन्हा ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। राहुल सिन्हा वार्ड नं 07 गंगानगर के निवासी है। वह अपने मजबूत जनसंपर्क और विकास कार्यों की प्रतिबद्धता के साथ वार्डो में रिकार्ड आवास और भूमि पट्टा प्रदाय करने वाले नेता के लिए जाने जाते हैं। उनके वार्ड में बने आवास की चर्चा राष्ट्रीय स्तर के साथ राज्य स्तर पर भी है वर्तमान महामहिम राज्यपाल श्री रामेन डेका जी के द्वारा कवर्धा प्रवास पर वार्ड में पहुंचकर बने आवास को देखकर प्रसंशा किए।

युवा कांग्रेस नेता राहुल सिन्हा ने नगर के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि वह जनता की समस्याओं को दूर करने और नगर के समग्र विकास के साथ संवारने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उनका मानना है कि सही नेतृत्व और मेहनत से पालिका अंतर्गत क्षेत्रों में बदलाव लाया जा सकता है।
नगर पालिका परिषद कवर्धा के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो में सर्वांगीण विकास और विस्तार के साथ साथ मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं, राहुल सिन्हा की उम्मीदवारी को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों में उनके समर्थन की लहर है। निकाय निवासियों का कहना है, ऊर्जावान और समर्पित युवा नेता को समर्थन देने का अवसर मिलना हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। वह निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”
इनके साथ युवाओं के साथ महिलाओं और पुरुषों, बुजुर्गो में भी लोकप्रिय हैं,
चूंकि राहुल सिन्हा पिछड़ा वर्ग से आते हैं तो कांग्रेस में वो 10 वर्षो से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और जुझारू नेता है, कांग्रेस के अनेक पदों पर रहे और युवा कांग्रेस में वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक के साथ निर्वाचित जिला महासचिव यू.कां. कबीरधाम पद पर है,राहुल सिन्हा के समर्थन में युवाओं और स्थानीय नागरिकों का उत्साह उनकी लोकप्रियता और जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है। लोग उन्हें नगर का भविष्य मानते हुए विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार देख रहे हैं।

कवर्धा नगर पालिका परिषद में इस बार के चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है, जहां जनता की उम्मीदें और युवा नेतृत्व की नई सोच भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगी।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!