जिला अग्निशमन नगर सेना की विशेष पहल, आग से बचाने अस्पताल स्टॉफ को दिया जानकारी।
कवर्धा। कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्षन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाने एवं आग से बचने की जानकारी अग्निशमन रेस्क्यू टीम ने आज उप स्वास्थ्य केंद्र स: लोहारा कवर्धा जिला कबीरधाम के डॉक्टर नर्स वार्ड बॉय व सिक्योरिटी गार्ड एंव उनकी पूरी टीम ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षित हुआ। उक्त प्रशिक्षण में आग के प्रकार एवं उनको बुझाने की विधि, अग्निशामक यंत्र कितने प्रकार के होते है एवं कौन सी यंत्र का उपयोग कहां करना है इसकी जानकारी देते हुए इसके प्रयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त यदि अस्पताल में अग्नि दुर्घटना हो गई तो ऐसी आपातकालीन स्थिति में मरीजों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाना है। प्रशिक्षण में अस्पताल में स्थापित फायर उपकरण जैसे, abc,co2,fom, वाटर सोडा एक्सटिंग्विशर के कलर व् उपयोग, हाइड्रेन ,हाजरील,डिलवरी हॉज बाक्स,शार्ट ब्रांच के प्रयोग के बारे में बताते हुए डेमों देकर अभ्यास भी कराया गया । इसमें गैंस सिलिंडर में आग की स्थिति में बचाव करना सिखाया गया। उक्त प्रशिक्षण दल में प्रभारी श्री के.के. श्रीवास्तव,शशि कपूर झारिया लांशनायक,सुरेन्द्र कुमार धुर्वे फायरमैन राजेश बघेल,गजेन्द्र ध्रुर्वे, नंद कुमार राजपूत ने सफल प्रदर्शन कर प्रशिक्षण दिया गया।

Bureau Chief kawardha