IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सुशासन के एक वर्ष पूर्णः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित

कवर्धा। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कबीरधाम जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपरिया में स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।
शिविर में 22 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसमें युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। रक्तदान को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान की गई, जिसमें कई ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, और अन्य बीमारियों की जांच शामिल थी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच के बाद मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। निःशुल्क रक्तदान शिविर में युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिविर में सहभागिता की और इसे सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उपस्थित नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का सकारात्मक कदम बताया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!