दिनांक- 06.02.2021 को ग्राम मक्काटोला के पास नाकाबंदी दौरान आरोपी अपने स्कुटी एवं परिवहन कर रहे दिगर राज्य मध्यप्रदेश के शराब को छोड़कर हुआ था फरार दिनांक 06.02.2021 को पुलिस चौकी चिचोला द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम मक्काटोला चौराहा के पास नाकाबंदी किया नाकाबांदी दौरान एक सफेद रंग का हीरो डिस्टेनी सोल्ड वाहन आते दिखा जो पुलिस की नाकाबंदी को देखकर रोड किनारे अपनी वाहन को गिराकर अंधेरा का फायदा उठाकर वाहन को छोड़कर भाग गया चेक करने पर एक सफेद रंग के बोरी में अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब भरा हुआ कुल 35 पौवा मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब शीलबंद सही हालत में व कुछ पौवा फुटा हुआ मिला । जो उक्त शराब एवं स्कुटी वाहन बिना नम्बर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी अज्ञात चालक के विरूद्ध धारा- 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । जो जप्त वाहन के संबंध में आर 0 टी 0 ओ 0 कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर आरोपी गमन निषाद पिता मोहन निषाद उम्र 36 साल साकिन बुधवारी पारा वार्ड न0- 14 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव ( छ 0 ग 0 ) का लगातार पता तलाश किया जा रहा था आरोपी पिछले 07 माह से अपने घर से फरार था जो आज दिनांक- 14.09.2021 को उक्त आरोपी डोंगरगढ़ में घुमते दिखना पता चलने पर वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री डी 0 श्रणव , श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय डोंगरगढ़ श्री जय प्रकाश बढ़ई व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्ण कुमार पटेल के दिशा – निर्देश पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय निलेश पाण्डेय के मार्गदर्शन पर पुलिस चौकी चिचोला से टीम तैयार कर डोंगरगढ़ भेजी गई जहां से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर चौकी चिचोला लाये जो आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत आज दिनांक- 14.09.2021 के 14:00 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक आर 0 एस 0 सेंगर , सउनि मिंज , आरक्षक 160 देवीलाल साहू , आरक्षक 1239 भुपेन्द्र वर्मा , आरक्षक क0- 1006 मुद्रिका दुबे एवं आरक्षक- 1741 लीलाधर मंडलोई का कार्य सहरानीय रहा है ।

B.J.M.C.
Chief Editor
Mo. No. 9752886730