IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

जिले में भूमाफिया सक्रिय, ग्राम भालुचुवा के कामदत्त गेन्ड्रे ने क्या कहा देखिए…

कवर्धा। कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक के भोरमदेव थाना अंतर्गत गांव भालुचुआ से एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है । कामदत्त गेंड्रे अपनी आप बाती जाहिर कर रहे हैं । दरअसल उनका कहना है कि जितेंद्र गेंड्रे व उनके पिता छोटू लाल गेंड्रे दोनों ने मिलकर गांव के आस पास में भू माफिया के रूप में भूमिका निभाई है और पिछले पांच सालों से ज्यादा हो गया, तत्कालीन कांग्रेस के नेता व पूर्व कानून एवं राजस्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर का करीबी बताकर कई लोगों की जमीन को हड़पा है । गांव के थूकेल बनिया, नारायण जोशी, विश्राम डिंडोरे जिनकी जमीन को इन्होंने ही हड़प कर रखा है । विश्राम को आत्महत्या के लिए मजबूर तक कर दिया था । इन्होंने भालुचुआ गांव के मुक्तिधाम पर भी अतिक्रमण किया है । जिससे गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन राजनैतिक दबाव होने के कारण कोई भी इनके खिलाफ आवाज उठाने तैयार नहीं है ।

 

इन्होंने अपने दो सगे बड़े भाइयों से दगाकर उनकी जमीन के साथ भी फर्जीवाड़ा किया है । कवर्धा मुख्यमार्ग से लगी जमीन लगभग 20 एकड़ 30 डिसमिल को अपने दो भाइयों को कम देकर स्वयं के नाम पर ज्यादा रजिस्ट्री करवा लिए हैं । जब इसका विरोध किया गया तब बौखला कर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । जिसके कारण मैं कामदत्त गेन्ड्रे और मेरा परिवार सदमें में है । मैं अपनी सुरक्षा एवं न्याय के प्रति चिंतित हूँ क्योंकि जितेंद्र गेन्ड्रे व उनके पिता छोटू लाल के विरुद्ध मारपीट व जमीन संबंधित कई मामले थाना व कोर्ट में लम्बित हैं मैं बहुत भयभीत हूँ और शासन प्रशासन से मदद की गोहार लगा रहा हूँ ।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!