IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 18 नवम्बर 2024। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित व स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ दिवस खेले गये मैचों में मेजबान छ.ग. की बालिकाओं ने 14 वर्ष बॉस्केटबॉल में सीबीएसई को 47-39 अंकों से पराजित किया। इसके अलावा अन्य मैचों में हुए मुकाबले दिलचस्प हुए।
दिग्विजय स्टेडियम के बॉस्केटबॉल कोर्ट में खेली जा रही 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन बॉस्केटबॉल बालिका 14 वर्ष में आईबीएसओ ने पंजाब को 44-37 अंकों से दिल्ली ने नवोदय विद्यालय को 32-2 अंकों से चण्डीगढ़ ने आंध्रपद्रेश को 53-36 अंकों से पराजित किया। 14 वर्ष बालक वर्ग में मध्यप्रदेश ने केन्द्रीय विद्यालय को 58-45 अंकों से आईबीएसओ ने आईपीएससी को 52-34 अंकों से सीआईएससीई ने नवोदय विद्यालय को 66-20 से विद्याभारती ने उत्तराखण्ड को 32-25 अंकों से और 17 वर्ष बालक वर्ग में हरियाणा ने झारखण्ड को 83-63 अंकों से तेलंगाना ने उत्तराखण्ड को 51-39 अंको से केरल ने कर्नाटक को 50-19 अंकों से केवीएस ने पश्चिम बंगाल को 38-23 अंकों से राजस्थान ने आंध्रप्रदेश को 60-15 अंकों से गुजरात ने कड़ें संघर्ष में सीबीएससी को 44-43 अंकों से और हिमाचल प्रदेश ने आईपीएसीसी को 58-47 अंकों से लीग राउण्ड में हराया। मेजबाल छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने सुबह खेले गये 14 वर्ष बालिका वर्ग में  सीबीएसई को 47-39 अंकों से आसानी से हराया। प्रतियोगिता के तहत अन्य मैच देर रात्रि तक दुधिया रोशनी में खेले गये। स्पर्धा के तहत 19 नबम्बर को सुबह साढ़े 6 बजे से लगातार दिग्विजय स्टेडियम स्थित इण्डोर व आऊटडोर कोर्ट में खेले जायेंगे।

error: Content is protected !!