IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 16 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक ली। कलेक्टर ने अपार आईडी बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और इस कार्य को शीघ्र ही पूरा करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने के लिए कहा। कलेक्टर ने पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आ रही कठिनाईयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संकुल स्तर पर राजस्व अधिकारियों को संकुल स्तर पर शिविर लगाकर पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा। कलेक्टर ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को पात्रता रखने वाले प्रत्येक बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए पालकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर ऑनलाईन आवेदन राजस्व कार्यालय में समय-सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवंबर तक पात्रता रखने वाले सभी स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 4 दिसंबर को कक्षा तीसरी, छठवीं एवं नवमीं के बच्चों के लिए परख परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक दिन के अंतिम कालखंड में परख परीक्षा की तैयारी कराने तथा साप्ताहिक मॉक टेस्ट लेने के निर्देश दिए। जिससे जिले के शैक्षिक स्तर का वास्तविक आकलन हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले शिक्षकों को अपार आईडी का निर्माण करने कहा। उन्होंने बताया कि मोबाईल से भी अपार आईडी का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा परख परीक्षा के आयोजन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहरे, जिला प्रोग्रामर श्री राकेश नायर , सहायक संचालक श्रीमती बी संगीता राव, समग्र शिक्षा प्रोग्रामर सुश्री मधु पुष्पकर, सहायक परियोजना समन्वयक श्री मनोज मरकाम एवं सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्तोत्र समन्वयक, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!