IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

श्री बागेश्वर धाम पं.धीरेंद्र शास्त्री महाराज का कवर्धा आगमन,

यातायात व्यवस्था रुट जारी, कार्यक्रम स्थान पीजी कॉलेज

कवर्धा। श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महराज का प्रवचन कार्यक्रम 03-11-2024 को पी०जी० कालेज ग्राउण्ड कवर्धा में होना प्रस्तावित है, प्रस्तावित प्रवचन कार्यक्रम में आम शहर के साथ-साथ बाहर से भी अधिक संख्या में आम नागरिकों एवं श्रद्धालू जनों का भारी संख्या में छोटे एवं बडे वाहनों से आने की संभावना को देखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु वाहनों के पार्किंग हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल का चयन किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर के दायरे को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। साथ ही कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों एवं श्रद्धालू जनों से अपील करती है कि कार्यक्रम को शांति पूर्वक सफल बनाने हेतु कबीरधाम पुलिस का सहयोग करते हुए अपने वाहनों का पार्किग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही किया जाना सुनिश्चित कर सहयोग प्रदान करे।

यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग स्थल:-

रायपुर रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किग स्थल-

श्री रूपेश जैन का खाली प्लाट/नया बस स्टेण्ड प्रस्तावित मेडिकल कालेज

लोहारा रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल-

ठाठ के बाजू खाली प्लाट/सरस्वती शिशु मंदिर मैदान/श्री

चन्द्राकर जी का खाली प्लाट सुमीत बाजार के सामने खाली प्लाट/भाजपा कार्यालय के पास खाली प्लाट

बिलासपुर रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल-

जोराताल कृषि उपज मंडी/सब्जी मंण्डी / ट्रांसपोर्ट नगर/132 के0वी0 के पीछे

भोरमदेव रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल-

मॉ शाकंभरी मंदिर के सामने खाली मैदान/बिजली आफिस पानी टंकी के पास

खैरबना/लालपुर रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल जी०श्याम पैलेस के पीछे खाली प्लाट

मजगांव रोड की ओर से आने वाली वाहनों का पार्किंग स्थल-

कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे खाली प्लाट/राजमहल के पीछे खाली प्लाट

लोकल/शहरी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल-

01. पुराना नगर पालिका पार्किग

02. गांधी मैदान पार्किग

03. पुराना मंडी पार्किग

04. पुराना पुलिस लाईन पार्किग

05. करपात्री स्टेडियम पार्किग

06. छिरपानी कालोनी पार्किग

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!