IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 29 अक्टूबर। शहर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में पानी की समस्या की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसका निरीक्षण करने निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता अधिकारियोें के साथ पहुच समस्या का समाधान के लिये आवश्यक उपाय करने अधिकारियों को निर्देश दिये है, इसी कडी में आज नया ढाबा में पानी की समस्या पर सुबह पहुच वार्डवासियों से रूबरू हुये। महिलाओं ने कहा कि पानी की बहुत समस्या है, पानी कम आता है, कई क्षेत्रों में तो पानी आता ही नही।
आयुक्त श्री गुप्ता नया ढाबा में पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में सुबह पहुच जानकारी लिये। महिलाओं द्वारा बताये गये स्थानांे में जाकर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा कि टंकी में जल भराव से पहले ही सप्लाई करने से दिक्कत हो रही है, ऐसी शिकायत भी प्राप्त हुई है। उन्हांेने कहा कि पूरी टंकी भरने के पश्चात ही पानी सप्लाई करे, वाल्वमेन को सक्त हिदायत दे कि टंकी भरने के पश्चात ही सप्लाई खोले। संबंधित अध्धिकारी मानिटरिंग करे और समस्या ग्रस्त क्षेत्र की पाईप लाईन की जॉच कर समस्या का समाधान करे। उन्हांेने कहा कि टेंकर से पर्याप्त पानी की सप्लाई करे, इसके लिये समय निर्धारित करे, जिससे पानी की पूर्ति हो सके।
इस दौरान आयुक्त ने मोतीपुर व ढाबा क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण कर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली दीदीयों से चर्चा कर कहा कि घर से ही अलग अलग कचरा लेवे, श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिये लोगों को समझाईस देवे। उन्हांेने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से कहा कि दीपावली का समय चल रहा है, त्यौहार तक सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे, घरों से निकलने वाले कचरा निर्धारित स्थल तथा कचरा गाडी में डालने समझाईस देवे। निरीक्षण अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व श्री अनुप पाण्डे, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू सहित जल व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

error: Content is protected !!