IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

आठवी के दो छात्रों को बिच्छू ने डंक मारा, इलाज के दौरान एक कि मौत

नवागढ़ ब्लॉक के मिडिल स्कूल अकोली का मामला

बिच्छू के डंक मारने से अकोली में आठवीं के छात्र की मौत

फोटो 03 मृतक तुलेश्वर निषाद

बेमेतरा: 13 सितंबर : नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम अकोली के एक सरकारी स्कूल में बिच्छू के डंक मारने से एक छात्र की मौत हो गई। वही दूसरे छात्र को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। घटना बीते शनिवार 11 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम अकोली स्थित मिडिल स्कूल में अकोली निवासी मृतक तुलेश्वर निषाद पिता नोहर उम्र (14 ) साल स्कूल पहुँचा। इस दौरान पढ़ाई कर रहे छात्र के कपड़े के अंदर एक बिच्छू घुस गया और डंक मार दिया। वहीं बगल में बैठे छात्र झलक निषाद कपड़े के अंदर घुसे बिच्छू को निकालने में मदद कर रहा था। जिसे भी बिच्छू ने डंक मार दिया। तत्काल शिक्षको और परिजनों की मदद से दोनों छात्र को संजीवनी वाहन 108 की मदद से इलाज के लिए सिमगा के सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तुलेश्वर की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया। जहाँ रायपुर में इलाज के दौरान तुलेश्वर निषाद की मौत हो गई।
फिलहाल दूसरे छात्र झलक की स्थिति खतरे से बाहर है। अभी वह स्वस्थ्य है।

आठवी का छात्र का मृतक

हेड मास्टर एसपी साहू ने बताया कि शनिवार को सुबह आठवीं के छात्र तुलेश्वर और झलक को पढ़ाई करने के दौरान बिच्छू ने डंक मार दिया था। जिसे तत्काल संजीवनी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।रविवार को तुलेश्वर के मौत की खबर मिली है।

 

error: Content is protected !!