IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। प्रार्थी निवासी रेवाडीह थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 24/09/24 को सुबह 11ः30 बजे अपने घर पर ताला बंद कर सपरिवार ग्राम मनेरी डोंगरगांव पारिवारिक कार्य से गया था जो दिनांक 28/09/24 की शाम 06ः30 बजे वापस घर आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था कमरे के भीतर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था आलमारी को चाबी से खोलकर उसमे रखा नगदी 2,40,000/- रू० एवं सोने की 04 नग अगूठी, 02 नग मंगलसूत्र, कान का 02 सेट खिनवा टॉप व झुमका, चांदी का करधन 02 सेट, पैर पट्टी 02 सेट, चांदी का सिक्का 08 नग कुल सोना करीबन 7.5 तोला व चादी करीब 80 तोला तथा एक नग निकॉन कंपनी का कैमरा कीमती 5000/- रू० को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 443/2024 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से कायमी की सुचना जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप* के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सायबर एवं थाना की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं तत्काल डाग स्कॉट के द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन एवं एफएसएल राजनांदगांव व फिंगर प्रिंट रायपुर की टीम से घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर फिंगर प्रिंट संकलित कर साक्ष्य संकलन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आप पास के लगभग 50 से 60 सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखा गया जिसके आधार पर आरोपीयो के पहचान किया गया जो आरोपीगण दूसरे राज्य मध्यप्रदेश के जबलपुर से आकर इस्कान सिटी रेवाडीह के अटल आवास में किराये के मकान लेकर रहना पहचान किया गया, जो चोरी की घटना को अंजाम देकर तत्काल फरार हो गये। आरोपीयो की पतासाजी हेतु तत्काल थाना एवं सयबर सेल की संयुक्त टीम जबलपुर रवाना किया गया जहां आरोपीयों के पतासाजी के लिए मुखबीर लगाया गया लगातार 02 दिन पतासाजी किया गया जो आरोपीयों को पुलिस की आने की भनक लगने पर वहां से वापस राजनांदगांव आकर छुप गये। जिसे जरिये मुखबीर आरोपीगणों का इस्कान सिटी रेवाडीह में छिपे होने की सूचना मिलने पर तत्काल इस्कान सिटी रेवाडीह के G ब्लाक रूम नं. 03 से पूछताछ किया जो पुलिस को देखकर हडबडा गए जिन्हे घेराबंदी कर हिरासत में लिया जाकर पूछताछ किया जो आरोपीयों
1. *आकाश चौधरी पिता नेतराम चौधरी उम्र 24 वर्ष 2. सौरभ चौधरी पिता दशरथ चौधरी उम्र 23 वर्ष 3. हिमांशु चौधरी उर्फ अमन चौधरी उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी रांझी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी थाना रांझी जिला जबलपुर म.प्र.* को कड़ाई से पूछताछ करने पर इस्कान सिटी रोड रेवाडीह में एक घर में नगद और सोने चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार किया जिसे स्टाफ के साथ तीनों संदेहियों को पकड़कर लाया गया । आरोपीगण ने मेमारेण्डम कथन में चोरी किये मशरूका को बटवारा कर अपने-अपने पास रखना बताए। आरोपीगणों के मेमोरेण्डम कथन अनुसार चोरी किये
जप्ती मशरूका👉🏾 03 नग अंगूठी, 02 नग मंगलसूत्र का लॉकेट एवं 07 नग दाना 01 जोड़ी कान का टॉप्स, 02 जोड़ा चांदी का पायल, 01 नग चांदी का करघन , 01 नग चांदी का हाफ करधन, 04 नग चांदी का चैन, 01 जोड़ा बचकानी चांदी का चुड़ा, 01 जांड़ा चांदी का पटा, 01 नग चांदी का सिंदुर रखने का ढिब्बा, 02 नग भगवान वाला चांदी का सिक्का, एवं अन्य सामान सहित नगदी नकम 45000/- रू० को जप्त किया गया
प्रकरण सदर में आरोपीगण 1. आकाश चौधरी पिता नेतराम चौधरी उम्र 24 वर्ष 2. सौरभ चौधरी पिता दशरथ चौधरी उम्र 23 वर्ष 3. हिमांशु चौधरी उर्फ अमन चौधरी उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी रांझी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी थाना रांझी जिला जबलपुर म.प्र. के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने गिरफतार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप, उप निरीक्षक हृदयशंकर पटेल, गीतांजली सिन्हा, सउनि राजू मेश्राम,बेरवंशी, आरक्षक राकेश ध्रुर्वे, एवं सायबर सेल स निरीक्षक विनय पम्मार, प्र.आर. अनित शुक्ला, आर. मनीष वर्मा, आदित्य सिंह, हेमंत साहू की भूमिका सराहनीय रही ।*

error: Content is protected !!