IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

ग्राम पंचायत नयापारा के सचिव कार्यालयीन समय मे रहते है पंचायत से गायब, ग्रामीणों ने बताया जब मर्जी तब आता है

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नयापारा में सोमवार को पंचायत दिवस था लेकिन ग्राम के सचिव पंचायत भवन से नदारत रहने की खबर सामने आ रहा है इसी कड़ी में महीने के दिनांक 30/09/2024 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत नयापारा में पदस्थ सचिव कुमार वार्ते द्वारा पूरा दिन अपने ग्राम पंचायत से नदारत रहने का मामला सामने आया है जबकि शासन प्रशासन द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह के  सोमवार को किसी भी हालत में अपने कार्यालय में बैठकर आम जनता की समस्याओ को दूर करने का यथाशीघ्र प्रयास किया जाना है किंतु इन नियमों को धता बताते हुए ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा कार्यालय दिवस को भूल कर अपने निजी काम में व्यस्तता देखे जा रहे हैं।

वही इस संबंध में गांव के लोगों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में जब से यह सचिव यहां पदस्थ है तब से ही अपने मनमानी ढंग से आता जाता है और कहने पर अपने आप को ऊंची पहुंच का धौस दिखाकर मनमानी ढंग से पंचायती राज को अपने हिसाब से चला रहा है इस प्रकार यहां के पंचायत सचिव द्वारा कोई भी ढंग से पंचायत के कार्यों को आम लोगों की हित में नहीं किए जाने से लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है लोगों का यह भी आरोप है कि ऐसे पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से यहां से हटा देना चाहिए तभी पंचायती राज अधिनियम का पालन हो पाएगा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!