*मानिकचौरी मे संपन्न हुआ सरपंच पद का उप चुनाव, गंगोत्री हीरालाल साहू बनी सरपंच*
कवर्धा – कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानिकचौरी मे सरपंच पद का उप चुनाव संपन्न हुआ जिसमे वार्ड क्रमांक 12 की पंच गंगोत्री हीरालाल साहू को सर्व सहमती से निर्विरोध सरपंच पद के लिए निर्वाचित किया गया।
ज्ञात हो कि पूर्व सरपंच सत्यभामा साहू के ऊपर पंचायत मे स्वयं के बिल लगाने की शिकायत हुआ था जो जांच में सही पाया गया जिसके बाद उक्त सरपंच पर कार्रवाई करते हुए शासन ने धारा 40 के तहत् उन्हें सरपंच पद से रिक्त कर दिया था जिसके कारण पंचायत मे विकाश की गति रुक गई थी परंतु अब नए सरपंच आने से जहां ग्रामिणों में खुशी देखने को मिली तो वही गांव के विकास में भी तेजी आएगी। बताया जा रहा है कि पंचायत मे कुल 17 पंच है, वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिपरिया पुलिस भी मौके पर मुस्तैद थी। उक्त चुनाव को तहसीलदार पिपरिया प्रमोद चंद्रवंशी, करारोपण अधिकारी रामानुज वर्मा, सचिव रवि चंद्रवंशी, पटवारी सहित अन्य अधिकारीयो ने संपन्न कराया।

Bureau Chief kawardha