IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 09.09.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव मे दर्ज मर्ग की जांच किया , मर्ग जांच मे अपराध धारा 304-बी भादवि का अपराध पाये जाने से अप0 कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की अग्रिम जांच श्रीमान पुलिस अनुव‍िभागीय अधिकारी , डोंगरगांव के द्वारा विवेचना किया जिसमे मे पाया गया कि मृतिका नवविवाहिता को दिनांक 30.07.23 के 17.05 बजे दिन मे बेहोशी की हालात मे सीएचसी डोंगरगांव मे परिजनों के द्वारा ईलाज हेतु लेकर आये जिसे डां0 साहब के द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिया, मृतिका के परिजनों बताया कि मृतिका सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुये शादी मे शादी के बाद से ही लगभग 02 वर्षो से उनके ससुराल पक्ष मे पति –सास , ससुर के द्वारा दहेज के नाम पर प्रताड़ित करते रहे , इसी दौरान दिनांक 30.07.23 को मृतिका आत्महत्या कर लिया , आरोपी पति के द्वारा लगाये गये फांसी के फंदे को अपने बाड़ी मे आग से जलाना बताये । आरोपीगण 1 तामेश्वर सेन पिता ढालसिंग ,उम्र – 25 साल 2- ढालसिंग सेन पिता स्व0 जगदीश राम , उम्र – 52 साल , साकिनान ग्राम कोहका , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0 के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपगण को गिर0 की कानूनी मंशा से अवगत कराकर दिनांक 09.09.2024 गिरफ्तार किया गया है , गिर0 की सूचना उनके परिजन को दी गई है । मामला अजमानतीय होने से आज दिनांक 09.09.2024 को आरोपीगणों की जयुडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है । प्रकरण मे अन्य आरोपी फरार है पता तलाश कर गिर0 की जायेगी । प्रकरण मे निरी0 उपेन्द्र कुमार, सउनि देवकुमार रावटे का विशेष योगदान है ।

error: Content is protected !!