IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव ( छ.ग. ) सुने मकान में घुसकर चोरी की घटना करने वाले आरोपी गिरफ्तार । * आरोपी से नगदी रकम व मोटर सायकल जप्त । * आरोपीगण -1.अरूण नंदेश्वर उर्फ अक्कू पिता स्व राधेलाल नंदेश्वर उम्र 20 साल निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ़ 2.समसुदीन कुरैशी उर्फ जिम्मी पिता कुदबुद्दीन कुरैशी उम्र 25 साल निवासी काश्मीरीपारा डोंगरगढ़

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग , श्री विवेकानंद सिन्हा , पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जय प्रकाश बढ़ई एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री के 0 के 0 पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो के नेतृत्व में 02 शातिर चोर को चोरी गये सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम एंव मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार करने में मिली सफलता । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया रासयित बेगम पति फिरोज खान उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं 0 24 लेडीजोब रोड काश्मीरीपारा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31/08/21 को दोपहर अपने पति के साथ घर को ताला बंद करके अपने मायके दल्लीराजहरा चली गयी थी , पति की तबीयत खराब होने पर रायपुर भर्ती कराकर दिनांक 06/09/21 को घर वापस आयी तो घर के दरवाजे में लगाकर गयी ताला नही लगा था किसी और का ताला लगा था ।

आसपास के लोगो को बुलाकर दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुसा तो देखी घर का सामान बिखरा हुआ था तथा दोनो अलमारी टूटा हुआ था । जिसमें रखे 07 नग सोने की पत्ति , 06 नग गेहू दाना व चांदी का पायल एंव बिछिया व घर में रखे रकम लगभग 70-80 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये । रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एक टीम बनाकर चोरो की पता तलाश की गयी , इसी दौरान विश्वस्त सूत्रो से जानकारी मिली की घटना के समय क्षेत्र का शातिर चोर अरूण नंदेश्वर उर्फ अक्कू घुम रहा था , संदेह के आधार पर उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया साथ में जिमीउर्फ समसुदीन कुरैशी , अमीत नेताम व बरातू यादव चोरी किये है , जिमी उर्फ समसुदीन उसके घर के बाजू में रहता है प्रार्थिया के घर से बाहर जाने की जानकारी जिमी उर्फ समसुदीन को था इसी के बताने पर चोरी का प्लान बनाकर घर का तालातोड कर चोरी किये है । आरोपी जिमी उर्फ समसुदीन कुरैशी , अरूण नंदेश्वर उर्फ अक्कू से चोरी रकम में से करीब 17000 / रू बरामद किया गया है तथा सोना , चांदी अमित नेताम या बरातू यादव के पास होना बताये घटना के बाद से ही दोनो फरार है । पूछताछ के दौरान अरूण नंदेश्वर उर्फ अक्कू व अमित नेताम दोनो ने मिलकर दिनांक 02/09/21 की रात्रि को मुकेश चक्रवर्ती निवासी दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ के घर से मोटर सायकल यामहा प्लेटो क्रमांक सी 0 जी 0 08 एए 6638 को भी चोरी करके बछेराभाठा के जंगल में छिपाना बताये आरोपी अरूण नंदेश्वर उर्फ अक्कू के निशादेही पर उक्त मोटर सायकल भी थाना के अपराध क्रमांक 509/2021 धारा 379 भादवि के प्रकरण में बरामद कर लिया गया । अरूण नंदेश्वर उर्फ अक्कू का इसके पहले भी कई चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है । दिनांक 11/09/2021 को आरोपीगण को गिरफ्तार ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है । उक्त मामलो को सुलझाने में सउनि रामकृष्ण अनंत , प्र 0 आर 0 501 अजीत टोप्पो , प्र 0 आर 0 725 कुंदलाल सिन्हा , आर 0 परिवेश वर्मा , आर ० वीरबहादुर , आरणगौरव शेण्डे , की भूमिका सराहनीय रही ।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!