previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। कायस्थ समाज राजनांदगांव की अधिकृत कार्यकारिणी समिति ने अपने एक अहम फैसले के तहत स्थानीय रिद्धि – सिद्धि कालोनी स्थित निर्माणाधीन चित्रांश भवन का कार्य पूर्ण ना होने के कारण भवन लोकार्पण का कार्यक्रम आगामी दिनों के लिए स्थगित कर दिया हैं।

कायस्थ समाज के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन पूर्व बुधवार को कायस्थ समाज के वरिष्ठ संरक्षकगण एवं पदाधिकारियों द्वारा रिद्धि – सिद्धि कालोनी स्थित निर्माणाधीन चित्रांश सामाजिक भवन का अवलोकन किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों नें देखा कि वर्तमान में निर्माणाधीन सामाजिक भवन अपूर्ण स्थिति में हैं इसलिए आनन – फानन में इस भवन का लोकार्पण करवाना उचित नहीं हैं। लिहाज़ा सभी सामाजिक गणमान्यजनों नें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए चित्रांश भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
ज्ञात हो कि कायस्थ समाज के कुछ विघ्नसंतोषी तत्वों एवं अनाधिकृत लोगों द्वारा महापौर एवं नगर निगम इंजिनियर के समक्ष जाकर निर्माणाधीन सामाजिक भवन के बारे गलत जानकारी दी गयी तथा समाज के वाट्सअप ग्रुप में दिग्भ्रमित करने वाली यह झूठी व गलत अफवाह फैला दी गयी कि एक सितंबर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा सामाजिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा, जो कि सरासर निराधार एवं गलत हैं ।
इसी परिपेक्ष्य में आज कायस्थ समाज के जिम्मेदार संरक्षकगण एवं पदाधिकारियों का एक अधिकृत प्रतिनिधि मंडल नें महापौर के नाम आवेदन लेकर नगर निगम कमिश्नर श्री अभिषेक कुमार गुप्ता से मुलाक़ात कर कायस्थ समाज की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। जिसके पश्चात कमिश्नर नें प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की ज़ब तक कायस्थ समाज यह तय नहीं करेगा कि सामाजिक भवन पूर्णरूपेण तैयार हो गया हैं तब तक सामाजिक भवन का लोकार्पण नहीं होगा। उन्होंने तत्काल कार्यपालन अभियंता श्री युके रामटेके को निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर कायस्थ समाज से वरिष्ठ संरक्षक श्री कृष्णा गुरूजी, वरिष्ठ संरक्षक श्री सुरेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक श्री अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक श्री रोहणी कांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक श्री आनंद श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश राजा श्रीवास्तव,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री आदेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री गणेश लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री अखिलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रत्नेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री अभिनय श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य श्री संदीप दददू श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य श्री अतुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य श्री अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे, उक्त जानकारी कायस्थ समाज के सचिव श्री राकेश श्रीवास्तव नें दी।

error: Content is protected !!