IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव।  दिनांक 31.08.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री , व संवेदनशील मामलो के गतिविध‍ियों पर नजर रखी जा रही है, कि दिनांक 30.08.24 को ग्राम केशला ग्रामवासीयों के द्वारा थाना मे आकर लिखित आवेददन पेश किया कि ग्राम केशला के भगवंतीन बाई साहू के द्वारा अपने द्वारा उपयोग किये गये पानी को गली मे खुले तौर पर बहा देती है , बहे हुये गंदी पानी से गली मे आने जाने वालों लोगों को परेशानियां होती है , पानी के निस्तारी के संबंध मे समझाने व मना करने पर गांव – मोहल्ले के प्रत्येक व्यक्ति से उलझ कर गाली गलौच कर वाद विवाद करते है , कि शिकायत जांच के दौरान प्रार्थी एवं अनावेदक को थाना डोंगगांव मे उपस्थित बुलाकर , कथन लेखबद्ध करते समय , भगवंतीन बाई के साथ आये उनके दामाद चंद्र कुमार पिता कमल सिंह उम्र- 33 साल एवं उनका साथी सोनुराम डहरे पिता परदेशी डहरे , उम्र- 35 साल, दोनो निवासी पता- ग्राम भोलापुर , थाना छुरिया , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0, के द्वारा ग्रामवासी केशला के द्वारा झुठा रिपोर्ट लिखाये हो कहकर वाद विवाद करने लगा जिसे गांव वालो के द्वारा समझाने की प्रयास किया नही समझा , तब पुलिस स्टॉफ के द्वारा भी शांति बनाये रखने की अपील करते हुये समझाई दिया लेकिन अनावेदकगणों के द्वारा आवेश मे आकर पुलिस स्टॉफ से उलझ कर आवेदकों को मारने पीटने पर उतारू हो गया , तब संज्ञेय अपराध घटित होने की अंदेशा मे एवं मौके पर शांति बनाये रखने हेतु गिर0 करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने से धारा – 172 BNSS के तहत गिर0 किया गया , एवं धारा- 125 ,135(2) BNSS के तहत ईश्तगासा तैयार कर मान0 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महोदय , डोंगरगावं के कार्यालय पेश किया गया है , उक्त कार्यवाही मे पुलिस स्टाफ डोंगरगांव का विशेष भुमिका है ।

error: Content is protected !!