राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में दिनांक 26/08/24 की रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भिलाई की ओर से ट्रक क्रमांक MH 20EG 9134 मे गाय बैल को भर कर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में टीम गठित किया गया सभी टीम को महाराष्ट्र की ओर जाने वाले संभावित स्थानों पर लगाया गया महाराष्ट्र के सरहदी थानों को भी सूचना से अवगत कराया गया रास्तों में पुलिस की चौकसी देख आरोपियों के द्वारा वाहन महाराष्ट्र की ओर ले गया जहा चीचगढ़ प्रभारी को सूचना से अवगत कराया गया एवं नाकेबंदी हेतु सहयोग प्राप्त किया गया सभी दिशाओं से घिरने पर आरोपीयो के द्वारा वाहन को कच्चे रास्ते में जंगल में डाल कर छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे एक आरोपी असफाक खान निवासी नागपुर फरार हो गया। सहयोगी आरोपी को दौड़ा कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम देवेंद्र राव पिता श्याम राव उम्र 32 निवासी अंभोरा चौकी चीचगढ जिला गोंदिया महाराष्ट्र बताया उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक MH 20EG 9134 एवम 21 नग गाय बैल जप्त किया उक्त राजनांदगांव पुलिस एवम गोंदिया पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरूद्ध चौकी चीचगढ थाना देवरी जिला गोंदिया में महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, के तहत अजमानतीय धाराओं में अपराध कायम किया गया। फरार आरोपियों एवम सहयोगी आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास,साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मर, चौकी चिचोला प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर बघनादि प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा गेंदातोला प्रभारी रमेश पटेल चौकी चीचगढ प्रभारी निरीक्षक तुषार कालेल का एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
