IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। दिनांक 30.06.2024 को पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी द्वारा पीड़िता को प्रेम जाल मे फंसा कर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया और लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा शादी करने के लिए टालमटोल करता रहा और शादी न कर धोखा देकर फरार हो गया कि रिपोर्ट पर धारा सदर 376,376(2)(द) भादवि अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया व मामला गंभीर संवेदनसील प्रकृति का होने से मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चिखली पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था।

जो तकनीकी सहयोग व मुखबीर आरोपी को कांकेर क्षेत्र में छिपने की सूचना पर कांकेर क्षेत्र में पतासाजी कर दबिश दी गयी और घेराबंदी कर आरोपी हिमांषु देवांगन पिता राजेष कुमार देवांगन उम्र 30 साल साकिन शिक्षकनगर वार्ड नं. 13 चौकी चिखली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को अभिरक्षा में लेकर लाया गया बाद पुछताछ कर अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया बाद आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया ।
अभियान मे पूर्व के आदतन चोर आरोपी अनमोल मुदलियार उर्फ सोनू पिता स्व0 रोशन मुदलियार उम्र 25 साल साकिन स्टेशनपारा वार्ड नं. 07 मुदलियार कालोनी ओव्हरब्रीज के पास पुलिस चौकी चिखली वर्ष 2020 से फरार था जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय से बेम्यादी वारंट जारी किया गया था आरोपी वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री नरेश कुमार बंजारे, सउनि इब्राहिम खान, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र0आर0 समारु सर्पा, आर0 मनोज जैन, अभिषेक बघेल, म.आर. सुल्ताना बेगम सायबर सेल आर. आदित्य सिंह का महत्वपूर्ण , सराहनीय भूमिका रहा है।

error: Content is protected !!