IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगाव। जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार 13 से 23 सितम्बर 2021 तक जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा । जिसके अंतर्गत 01 से 19 वर्षीय बालक – बालिकाओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल ( 400 मिली ग्राम ) खिलाया जावेगा । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 13 से 20 सितम्बर 2021 तक आयोजन किया गया जाना है तथा छुटे हुये बच्चों को यह दवा 21 से 23 सितम्बर 2021 के बीच मॉप – अप दिवस पर खिलाई जावेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 669086 बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन कोविड नियमों का पालन करते हुये मितानिन एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका द्वारा गृह भेंट कर दया सेवन कराया जायेगा । कृमि की दवा खिलाने पर बच्चों में खून की कमी / कुपोषण दूर होगा , मानसिक एवं बौद्धिक विकास , औसत आयु में बढ़ोत्तरी तथा स्कूल , ऑगनवाड़ी में बच्चों के पढ़ने में लगाव होगा । समुदाय से कृमि के स्तर में कमी आएगा । एल्बेंडाजोल टेबलेट 1 से 2 वर्ष आयु के बच्चों को आधी गोली चूरा कर तथा 2-3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चूरा कर एवं 3 से 19 वर्ष के बच्चों को यह दवा 1 गोली चबाकर साफ पानी के साथ खिलाया जावेगा । याद रखे 13 से 23 सितम्बर के मध्य यह दवा अपने बच्चों को अवश्य सेवन कराये ।

By Karnkant Shrivastava

B.J.M.C. Chief Editor Mo. No. 9752886730

error: Content is protected !!