IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 19 अगस्त। महाकाल भक्तों की मांग पर उनकी भावना के अनुरूप नगर निगम द्वारा भव्य महााकल त्रिशुल का निर्माण कर सिद्धपीठ मॉ शीतला मंदिर में स्थापित किया गया, जिसका आज सावन मास के अंतिम दिन सावन सोमवार के पावन अवसर पर भगवान चंद्रमौलेश्वर को साक्षी मानकर महाकाल भक्तों की अपार भीड के बीच पूजा अर्चनाकर महाकाल के परम भक्त श्री पवन डागा द्वारा विधिवत अनावरण किया गया।
अनावरण अवसर पर सांसद श्री संतोष पाण्डे, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्था की ब्रम्हकुमारी पुष्पादेवी सहित पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा व श्री मधुसूदन यादव, पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री रमेश डाकलिया, वरिष्ठ नेता श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल व श्री थानेश्वर पाटिला के अलावा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री भागचंद साहू, मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, विनय झा, गणेश पवार,जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुद्दा, वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा, सुश्री मणीभास्कर गुप्ता व श्री शरद पटेल, पूर्व पार्षद श्री गुरूमुखदास वाधवा, श्रीमती शारदा तिवारी व श्रीमती माया शर्मा,श्री देवेश देवांगन, पूर्व नामांकित पार्षद श्री एजाजुल रहमान, श्री मामराज अग्रवाल व श्री प्रभात गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गेश यादव व श्री राजेश यादव सहित महाकाल भक्त बडी संख्या में उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने त्रिशुल अनावरण अवसर पर सावन सोमवार व रक्षाबंधन की बधाई देते हुये कहा कि महाकाल भक्त श्री पवन डागा एवं महाकाल सेना व भक्तों की मांग थी कि मानव मंदिर चौक का नामकरण महाकाल चौक कर वहा भव्य महाकाल त्रिशुल की स्थापना की जावे। मांग अनुसार नगर निगम द्वार त्रिशुल लगाने प्रक्रिया की गयी किन्तु मानव मंदिर चौक में यातायात एवं अन्य तकनिकी अडचन के कारण सिद्ध पीठ माता देवालय में त्रिशुल की स्थापना की गयी। जिसका आज सावन के अंतिम दिन सावन सोमवार के पुनित दिवस पर महाकाल भक्त पवन डागा के हाथो अनावरण किया गया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि बाबा महाकाल की चंद्रमौलेश्वर यात्रा भी शीतला मंदिर से आज नगर भ्रमण के लिये प्रारंभ हो रही है यह परम सौभाग्य की बात है कि भोलनाथ के इस विशाल त्रिशुल के अनावरण का बाबा चंद्रमौलेश्वर भी साक्षी बने। उन्होंने कहा कि महाकाल भक्तों की मंशानुरूप एवं धार्मिक भावना के आधार पर 25 फीट के 14 सौ किलो वजनी पंचधातु से त्रिशुल का निर्माण किया गया है। उन्होंने इस पावन अवसर पर उपस्थिति के लिये सांसद श्री संतोष पाण्डे, पूर्व सांसदगण, उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में उपस्थित महाकाल भक्तों का आभार व्यक्त किया।
सांसद श्री पाण्डे ने इस अवसर पर सावन सोमवार तथा सावन मास के अंतिम दिन भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा में बडी तादात में उपस्थित महाकाल भक्तो को बधाई देते हुये कहा कि भगवान चंद्रमौलेश्वर की अंतिम पालकी यात्रा आज माता शीतला मंदिर के दरबार से निकाली जा रही है, इस पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ का शस्त्र त्रिशुल जिसे भव्य रूप में डमरू युक्त निर्माण कर इस पवित्र भूमि में स्थापित किया गया, जिसके लिये सभी महाकाल भक्त बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि आज भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन भी है, इसकी भी मै बधाई देता हूॅ।
महाकाल भक्त श्री पवन डागा ने कहा कि सावन मास के अंतिम सोमवार के पावन दिन आज भोलेनाथ के भव्य त्रिशुल का अनावरण किया जा रहा है, जिसके लिये मै महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं निगम परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅ। उन्होंने कहा कि महाकाल सेना की इच्छा अनुरूप त्रिशुल लगाने की मांग की गयी थी जो आज पूर्ण हुई और शीतला माता के मंदिर में आज इस पवित्र दिन में स्थापना की गयी। उन्हांेने भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा में उपस्थित महाकाल भक्तों को त्रिशुल स्थापना की बधाई देते हुये उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया। अनावरण अवसर पर बड़ी संख्या में महाकाल भक्तगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!