IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन।

कवर्धा। संकुल केंद्र नवघटा विकासखंड कवर्धा में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
संकुल समन्वयक आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप राज्य के प्रत्येक विद्यालय में यह बैठक आयोजित की गई हैं जिसमें बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारिरिक मानसिक एवं सर्वागीण विकास, बच्चों की गतिविधियों से पालको को अवगत कराना,बच्चों के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना एवं राज्य कार्यालय से प्राप्त 12 बिंदुओं पर चर्चा करना। प्रत्येक बिंदु पर एक एक करके शिक्षको द्वारा पालको से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

संकुल प्राचार्य पद्मिनी साहू की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न की गई ।
बैठक में मुख्य रूप से नकछेद चंद्रवंशी शिक्षाविद,डॉ राजेंद्र चंद्रवंशी, समस्त smc के अध्यक्ष भागवत चंद्रवंशी m/s नवघटा, ईश्वर ब्रमभट p/s नवघटा, रामजी चंद्रवंशी p/s डेहरी, खेलू राम साहू m/s गोपालभवना, सीनियर छात्र छात्रायें कु.पार्वती साहू,कु.प्रभा साहू,कु.गीतांजली साहू,होमननाथ योगी,समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित हुए।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!