संकुल स्तरीय पालक मेगा बैठक हुई संपन्न , शासन की 12 शिक्षा एजेंडा की दी गई जानकारी, पालकों ने सराहा
पंडरिया: आज दिनांक 06/08/ 2024 को समय 12:30 से बजे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती की चलचित्र पर पूजा अर्चना कर संकुल प्राचार्य श्री जी आर साहू की अध्यक्षता व संकुल शैक्षिक समन्वयक उत्तम लॉयल उपस्तिथि में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उत्तम लॉयल संकुल शैक्षिक समन्वयक के द्वारा पालक शिक्षक मेगा बैठक के रूपरेखा पर सविस्तार जानकारी साझा किया गया। साथ ही साथ पालक शिक्षक मेगा बैठक पर संकुल प्राचार्य जी और साहू के द्वारा उपस्थित प्रधान पाठक, शिक्षक, पालक SMC सदस्य, शिक्षाविद आदि को उक्त आयोजन के उद्देश्य व पालक ,शिक्षक के दायित्व ,बच्चो की शिक्षा ,शासन की महत्व पूर्ण योजना के अलावा शासन द्वारा जारी 12 एजेंडा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला स्तर से निरीक्षण अधिकारी के रूप में अर्जुन चंद्रवंशी बीआरसी पंडरिया उपस्थित रहे उनके द्वारा शासन के द्वारा जारी पालक शिक्षक मेगा बैठक के महत्वपूर्ण 12 एजेंडा पर प्रकाश डालते हुए पालक ,शिक्षक, एसएमसी सदस्यों ,को विस्तार पूर्वक जानकारी बताया गया। शिक्षाविद के रूप में उनाराम बांधेकर सर के द्वारा पालक,शिक्षक के जिम्मेदारी व कर्तव्य पर रोशनी डालते हुए अपनी बात साझा किए । वरिष्ठ शिक्षक संग्राम चंद्रवंशी व काउंसलर के रूप में शर्मा जी इसके अलावा संकुल केंद्र पंडरिया के अंतर्गत समस्त प्राथमिक,माध्यमिक और उत्तर माध्यमिक विद्यालय से MS संस्था प्रमुख -सुश्री अनीता राज, पुष्पा देवी डहरिया, बालमुकुंद माहेश्वरी, साधेलाल कुर्रे, प्रभारी प्रधान पाठक के रूप में कलम सिंह ऑरकेरा , प्राथमिक संस्था प्रमुख फिरतू सिंह मरकाम, शत्रुघ्न प्रसाद बघेल, वैजंती डाहिरे, श्रीमती संगीता शर्मा, ममता धुर्वे , निर्मला साहू, प्रभारी प्रधान पाठक पूर्णानंद भास्कर के अलावा वरिष्ठ व्याख्याता दिनेश कुमार शर्मा, धरम दास चेलक, शिक्षक के रूप में सुरेश सिंह ठाकुर , चैतराम सोरी , सरस्वती भास्कर, सहायक शिक्षक के रूप में जितेंद्र शर्मा, राजेश उईके, पदूम सिंगरौल, जुगल चंद्राकर, मनोज धुर्वे एवम अन्य शिक्षक ,पालक गण ,SMC अध्यक्ष गणेश चौरसिया, दुर्गा प्रसाद धुर्वे, के अलावा विद्यालय के एसएससी सदस्य उपस्थित रहे।
उक्त आयोजन पर एसएमसी अध्यक्ष, पालक , उपस्थित प्रधान पाठक,शिक्षकों के द्वारा पालक शिक्षक मेगा बैठक के मुद्दे के संबंध में अपना अपना विचार प्रस्तुत किए।उक्त कार्यक्रम का समापन एक वृक्ष पेड़ मां के नाम पर सामूहिक रूप से संकुल प्राचार्य, बीआरसीसी ,शैक्षिक समन्वयक,प्रधान पाठक ,शिक्षक द्वारा मिलजुल कर वृक्ष रोपण किया गया। इस प्रकार पालक शिक्षक मेगा बैठक कार्यक्रम सभी के सहयोग से बहुत सफल रहा।

Bureau Chief kawardha