राजनांदगांव। भाजपा नेता मनोज निर्वाणी ने बताया कि जिला भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से 30 जून को आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारी की है। श्री निर्वाणी ने संगठन के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य से अपील की है कि कल माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात 30 जून रविवार सुबह 11:00 बजे अपने बूथ पर अवश्य सुने तथा सेल्फी लेकर के नमो ऐप में अपलोड करें।
