IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

“मिस फेयरवेल” कु. तुलसी साहू और “मिस्टर फेयरवेल” कुणाल वर्मा

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर के निर्देशन एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी. एन. जागृत के मार्गदर्शन में बी.ए.जे.एम.सी. (पत्रकारिता) फाइल ईयर के छात्र – छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग, डॉ. बी. एन. जागृत, प्राध्यापक अमितेश सोनकर, रेशमी साहू, दीक्षा देशपांडे एवं विभा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके किया।

विभागाध्यक्ष डॉ. जागृत ने कहा कि यह समय शिक्षकों के लिए तो हर वर्ष आता है लेकिन विद्यार्थियों के जीवन में एक बार और इस पढ़ाई के दौरान आपने कितने अचीवमेंट प्राप्त किए, ये सभी अनुभव आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। कॉलेज से जाने के बाद अपने करियर की सफलता के लिए नियंत्रण प्रयास करते रहे व अपने माता-पिता का लगातार मेहनत करके जीवन में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन करें।

प्राध्यापक अमितेश सोनकर, दीक्षा देशपांडे, रेशमी साहू एवं विभा सिंह ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए और आगे आप क्या प्राप्त करना चाहते है, आप अपने जीवन के लिए क्या लक्ष्य निर्धारित किए है, इसका अनुभव इन तीन वर्ष की पढ़ाई से होता है। शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान और अपनी कड़ी मेहनत से आप अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में जरूर सफल होंगे। इन्हीं भावों के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।

विदाई समारोह में जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के लिए कैटवॉक एवं एक से बढ़कर एक गेम्स एवं कार्यक्रम रखे वहीं अपने गुरुजनों को भी सम्मिलित किया गया। अंतिम वर्ष के छात्र मनीष देवांगन ने सबके दिलों को छू लेने वाली और आंखे नम कर देने वाली छत्तीसगढ़ी शायरी पेश की। वहीं अखिलेश ने अपने जूनियर्स को अच्छे कार्य करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में “मिस फेयरवेल” कु. तुलसी साहू और “मिस्टर फेयरवेल” कुणाल वर्मा, “पास इन द पास” में देवकी भारद्वाज और “एक्शन” गेम में किरण साहू एवं वागिनी सिंहा को मेडल दिया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष के छात्र ध्रुव गांधी, उज्जवल हरिहारनो एवं द्वितीय वर्ष छात्रा अमीषा लेंझारे ने किया। जिसमें विभाग के सभी शिक्षकगण एवं विभाग के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

By Amitesh Sonkar

Sub editor

error: Content is protected !!