IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि इन दिनों अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सरकारी वाहनों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। इन वाहनों का उपयोग काम के लिए कम और सैर सपाटे के लिए ज्यादा किया जा रहा है।

सुबह से लेकर के शाम तक, शाम से लेकर रात तक और रात से फिर सुबह तक। वाहनों में ईंधन ऐसे बह रहा है जैसे नालों में पानी बहता रहता है। सरकारी वाहनों का उपयोग निजी कार्यों में जमकर किया जा रहा है। परिवार के लिए शॉपिंग हो या फिर किसी रिश्तेदार लाना ले जाना हो, सभी के लिए सरकारी वाहनों का ही उपयोग किया जा रहा है। नेम प्लेट को ढककर सरकारी वाहनों को बेधड़क घुमाया जा रहा है। बेतहाशा इस्तेमाल की वजह से 10 साल चलने वाली गाड़ियां 3 साल में ही कंडम हो जा रही है। नई गाड़ियों के लिए सरकारी खजाना खाली किया जा रहा है। सरकारी सुविधाओं का इस तरह से दुरुपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। इस मामले को लेकर प्रदेश के मुखिया से शिकायत की जाएगी और सरकारी वाहनों का दुरुपयोग करने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!