राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे को ऐतिहासिक मतों से विजय श्री दिलाने के लिए पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा में कमर कस ली है, वह लगातार सभी शक्ति केदो एवं मंडलों तथा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं इसी परिपेक्ष में आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि एक गरीब व्यक्ति का सपना अपनी झोपड़ी को पक्का करने का होता है,पक्के मकान में रहने का सपना साकार करने का कार्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है श्री सिंह ने कहा कि इसके पूर्व गांव के गरीब एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग कभी भी नहीं सोचते थे की कभी उनका भी पक्का घर होगा परंतु देश की विषम परिस्थितियों में 30 वर्षों तक कड़ी मेहनत के बाद मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद संभाला तो गरीब परिवेश में पलने एवम बढ़ने के कारण उन्हें गरीबों के दर्द का एहसास था, इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोदी जी ने गरीब परिवारों को पक्के मकान का आश्रय दिया। श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरे देश में एक भी झुग्गी झोपड़ी ना बच्चे, और सभी जगह पक्के मकान बन जाए और यह प्रकोष्ठ बंद हो जाए।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठक की शुरुआत में *प्रतिवेदन देते हुए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज निर्वाणी* ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि पिछली सरकार ने गरीबों को आवास से वंचित किया। 5 लाख के निशुल्क बीमा से वंचित किया और केंद्र की कई योजनाओं का लाभ भूपेश सरकार ने नहीं लेने दिया, इसलिए इस बार 26 अप्रैल को ऐसे भूपेश को सबक सिखाने के लिए सभी लोग तैयार हैं। और इस बार भारी मतों से संतोष पांडे को विजई दिलाने के लिए झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता की जान से लग चुके हैं।
आज की सभा में *अमित गुप्ता ने भाजपा प्रवेश किया* अभिषेक सिंह जी ने आवाहन करते हुए कार्यकर्ताओं को तन मन धन से कम पर लगने के लिए कहा कि जनता जान चुकी है, वास्तव में गरीबी हटाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है कांग्रेस ने कभी गरीबी हटाने का काम नहीं किया । इस देश से सिर्फ नारा दिया गया और कांग्रेस पार्टी ने इसके अलावा कुछ नहीं किया, पूर्व महापौर अजीत जैन पूर्व सभापति निगम शिव वर्मा तथा विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी ।
जिला झुग्गी झोपड़ी के प्रभारी राधेश्याम गुप्ता जी ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व महापौर अजीत जैन, जिला भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी का पोस्ट के प्रभारी श्री राधेश्याम गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवशरण सिंह,शिव वर्मा, जिला संयोजक मनोज निर्वाणी पार्षद मधु अनिल नागवंशी जी कृष्णा तिवारी जी एलबी नगर से आए मनोज कांदे कुमारड मंडल संयोजक साहू जी जी बिट्टू गुप्ता उमेश साहू रजत वैष्णव nk साहू कांति मौर्य जी पुरुषोत्तम गांधी जी सौरमंडल भाजपा के महामंत्री हकीम खान जी साथ में झुग्गी झोपड़ी के विभिन्न कार्यकर्ता साथी कई बूथ अध्यक्ष मंडल भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।
