IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 19 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि जिले में 18 एवं 19 अप्रैल 2024 को 20 मतदान दल द्वारा होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

जिले में 197 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। होम वोटिंग के लिए 105 वर्ष के बुजुर्ग से लेकर दिव्यांगजनों ने उत्साह देखने को मिला और आयोग द्वारा की गई इस व्यवस्था की प्रशंसा की गई। जिले में होम वोटिंग के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और फॉर्म-12घ में 212 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र की सुविधा की मांग की गई थी।

error: Content is protected !!