राजनांदगांव। प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.03.2024 को रात्रि में मेरे माल वाहक वाहन 407 मेटाडोर गाडी CG 08/ L J/1916 में सप्लाई का माल भरकर गाडी को ड्रायवर द्वारा मेरे घर चिखली शासकीय प्रेस के सामने खडी किया था, जिसे प्रातः दिनांक 14.03.2024 को देखा तो कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी गाडी से 02 पेटी आल आउट का रिफील कीमती 29200/- रूपये और मेथी दाना 30 किलो ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 2400/- रूपये कुल कीमती 31600/- को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में राजनांदगांव पुलिस की टीम गठित कर सतत निगरानी रखी जा रही थी इस दौरान मुखबीर सूचना एवं तकनीकी सहयोग से संदेही (01) सूरज सलूजा पिता अमरजीत सलूजा उम्र 36 निवासी विधानसभा थाना विधानसभा जिला रायपुर छत्तीसगढ (02) विकास महानंद पिता डी0के0 महानंद उम्र 36 साल निवासी कटोरा तालाब सिंधी मोहल्ला वार्ड न0 42 थाना सिविल लाईन जिला रायपुर छ0ग0 को पकडकर पुछताछ किया गया।
जिसने पहले घटना के संबंध में टालमटोल जवाब दिया फिर हिकमत अमली से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुछताछ किये तब आरोपीगण सूरज सालूजा व विकास महानंद बताये कि घटना दिनांक 13.03.2024 को कार टाटा अल्ट्रोज क्रमांक सीजी-04 पीए-3799 से रायपुर से राजनांदगांव आकर घुम रहे थे, उसी दौरान एक माल वाहक सामान लोड किये हुए सडक किराने खडा था रात्रि अधिक होने से वहॉ पर कोई नही था तब अपनी कार को रोके और माल वाहक के तीरपाल की रस्सी निकाल कर उसमे से दो पेटी आल आउट रिफील व एक बोरी मेथी को निकाल कर अपनी कार में रखकर अपने साथ रायपुर ले जाना बताये एवं चोरी किये हुए दो पेटी आल आउट रिफील कीमती 29200/- को और घटना में प्रयुक्त टाटा अल्टरोज कार को पेश किये जिसेकुल मसरूका कीमती 629200/रुपए करीबन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी प्रकार चिखली के निगरानी बदमाश 1.जानी वर्मा पिता प्यारे लाल सा शंकरपुर और
2.गुंडा बदमाश सोनू उर्फ राजा साहू पिता टिब्लू साहू सा चिखली को पकड़कर अस्थाई वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि इब्राहिम खान, म0प्र0आर0 वंदना पटले, आर0 सिंधु सिन्हा, आर0 राजकुमार, किशोर मार्बल, मनोज जैन असलम बेग और सायबर सेल से प्र0आर0 बसंत राव, आर0 परवेश वर्मा, जीवन ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है।
