राजनांदगांव 30 मार्च। निगम सीमाक्षेत्र के चिखली वार्ड क्रं. 5 व 6 में पीलिया व डायरिया फैलने की जानकारी होते ही निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर कल शाम से ही नगर निगम की टीम गंदे पानी आने वाले क्षेत्रों में पानी की जॉच कर रही है तथा स्वास्थ्य अमला गैंग लगाकर विशेष सफाई अभियान चला रही है। साथ ही वार्डवासियों को एतियात बरतने समझाईस दी जा रही है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि चिखली के प्रभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर ंगंदे पानी की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करे, साफ सफाई हेतु विशेष अभियान चलावे। कल शाम पेयजल सप्लाई के समय आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके जल विभाग के अमला के साथ पीलिया डायरिया प्रभावित क्षेत्र में पानी की जॉच किये और गंदे पानी आने पर पाईप लाईन की जॉच करने निर्देशित किये। आज सुबह से ही तकनीकि अधिकारी स्वास्थ्य एवं जल विभाग के अमला के साथ चिखली क्षेत्र में भ्रमण कर गंदे पानी आने वाले क्षेत्र में पाईप लाईन जॉच करने खोदाई किये।
कार्यपालन अभियंता श्री रामटेेके ने बताया कि पुरानी पाईप लाईन से गंदा पानी आ रहा है, जिसकी जॉच की जा रही है, अमृत मिशन के तहत बिछे नये कनेक्शन से साफ पानी आ रहा है, जिसका उपयोग करने तथा पुरानी लाईन से पानी नहीं भरने लोगों को समझाईस दी जा रही है, प्रभावित क्षेत्र में टेंकर के माध्यम से भी पानी सप्लाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरानी पाईप लाईन कही कही पर क्षतिग्रस्त हो गयी है, कुछ दिनों पहले जिओ कम्पनी द्वारा लाईन बिछाने गड्ढा किया गया था, जिसके कारण भी कुछ पाईप क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी जॉच की जा रही है और पाईप मरम्मत की जा रही है।
चिखली के दोनो वार्डो में विशेष गैंग लगाकर नाली नालो की सफाई कर दवा का झिडकाव किया जा रहा है, लोगांे सावधानी बरतने, पानी छानकर उवालकर पीने समझाईस दी जा रही है। इसके अलावा दो मोबाईल मेडिकल वेन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं जल विभाग का अमला लगातार कार्य कर रहा है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि प्रतिदिन नाली नालो की सफाई कर नियमित रूप से कचरा उठावे तथा दवाई का छिडकाव करे। नलो, हैण्ड पंपों के आस पास व गड्ढों मंे भरे पानी को कच्ची नाली खोद कर निकासी की व्यवस्था करें एवं कैपास व नुवान दवाई का छिडकाव करे, जिससे लार्वा उत्पन्न न हो, क्लोरिन टेबलेेट का वितरण करे, प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गैंग लगाकर कार्य करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, पानी छानकर व उबालकर पीये, खाद्य पदार्थाे को ढककर रखे, ताजे फल सब्जी का उपयोग करे। सर्दी बुखार या किसी प्रकार की बीमारी होने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क कर तुरंत ईलाज करावे, गंदे पानी आने पर निगम में सूचना देवे, सावधानी बरतकर ही हम स्वस्थ्य रह सकते है।
