राजनांदगांव 30 मार्च 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए आज 30 मार्च 2024 को कुल 10 अभ्यर्थियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। जिनमें निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रमेश यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी के अभ्यर्थी श्री बसन्त कुमार मेश्राम, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री रेखचंद मंडले, निर्दलीय अभ्यर्थी त्रिवेणी पडौती, हमर राज पार्टी की अभ्यर्थी ललिता कंवर, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री विशेष धमगाये, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी श्री नारद प्रसाद निषाद, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री सच्चिदानंद कौशिक, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री गजेन्द्र साहू एवं बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवलाल सोनवंशी शामिल है। आज नाम निर्देशन पत्र जमा करने वालों की संख्या निरंक हैं।
31 मार्च एवं 1 अप्रैल अवकाश के दिन में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे
राजनांदगांव 30 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ राजपत्र में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निगोशिएबल ईन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाशों की सूची का प्रकाशन किया गया है। 31 मार्च 2024 दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाश तथा 1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु नाम निर्देशन पत्र 31 मार्च 2024 दिन रविवार तथा 1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को प्राप्त नहीं किए जाएंगे।
