IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव 21 मार्च 2024। कलेक्टर एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के क्रियान्वयन एवं निष्पादन अवधि तक अपने पेट्रोल पंप में मोटर स्पिरिट (पेट्रोल) 1000 लीटर तथा हाई स्पीड डीजल आयल 2000 लीटर (डेड स्टाक को छोड़कर) का स्टॉक हमेशा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षित किए गए स्टॉक का वितरण जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अन्य स्थानों पर अनुविभागीय राजस्व के अनुज्ञा पर किया जाएगा। पेट्रोल पंप संचालकों को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहनों के लिए आवश्यकतानुसार पेट्रोल व डीजल पर्ची उपलब्ध कराएंगे एवं पेट्रोल पंप में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने कहा गया है।

error: Content is protected !!