राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली क्षेत्र में अपराधों के नियंत्रण एवं आगामी होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मददेनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एंव सौहार्द्रपूर्ण त्यौहार सम्पन्न कराने के उद्देश्य से असमाजिक तत्वों एवं वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20.03.2024 को माननीय न्यायालय राजनांदगाॅव से जारी 03 गिरफ्तारी वारंट के वारंटी 01. नीलकंठ उर्फ लिलेश पिता रेशम खुटारे उम्र 19 साल निवासी जैतखाम चैक सतनामी पारा लखोली जिला राजनांदगाॅव 02. दिनेश साहू पिता अजीत साहू उम्र 21 साल ग्राम कांकेतरा पुलिस चैकी चिखली जिला राजनांदगाॅव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
शहरी क्षेत्र के भीतरी व भीडभाड इलाको में उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्व 01. प्रदीप पारधी पिता स्व0 प्रमोद पारधी उम्र 25 साल निवासी कैलाशनगर राजनांदगाॅव 02. विमल राजपूत पिता चिंकी राजपूत उम्र 35 साल निवासी अटल आवास बैगापारा लखोली को धारा 151 जा0फौ0 के तहत गिरफ्तार कर धारा 107,116(3) जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगीं ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, प्र0आर0 चन्द्रेश सिन्हा, जी सीरील कुमार, शंभुनाथ द्विवेदी, आर0 रामखिलावन सिन्हा, भेष कुमार ध्रुव, नामदेव नागवंशी, अविनाश झा,, प्रख्यात जैन, कुश बघेल एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
