previous arrow
next arrow

जन्म प्रमाण पत्र के लिए वार्डबॉय ने लिया घुस, मामला PHC भिंभौरी का

कवर्धा/लोहारा। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग काफी चर्चा में है कही सुविधा नही, तो कही कर्मचारियों की कमी, तो कही छोटे चीजों के लिए पैसा मांगा जाता है तो कही जीवनदीप समिति के पैसों का बंदरबाट किया जाता है। कोई भी तरीके से हो स्वास्थ्य विभाग सुर्खियों में बने रहते है। ऐसे ही मामला सामने आया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभौरी ब्लॉक स.लोहारा का है जहाँ प्रार्थी ने अपने दूसरे बच्चे को दिनांक 25/02/2024 को जन्म दिया और उसके जन्म प्रमाणपत्र के लिए जब दिनाक 04/03/2024 को जब PHC भिंभौरी गया तो वहा के वार्डबॉय परमेश्वर साहू के द्वारा 100 मांग किया गया तो आवेदिका के द्वारा कहा गया कि पहले बच्चे को CHC लोहारा में हुआ था तो वहाँ कोई पैसा नही लिया गया था जन्म प्रमाण पत्र तो निःशुल्क दिया जाता है। वार्ड बॉय परमेश्वर साहू ने कहा देना पड़ेगा नही तो तुम्हारा जन्म प्रमाण पत्र नही मिलेगा कहा तो फिर 100 रुपये दे दिया गया और बाकी लोगो से भी इनके द्वारा इसी प्रकार पैसा वसूल किया जाता है। ये पहला मामला नही है उक्त वार्ड बॉय के द्वारा कई लोगो से पैसा लिया गया है।

इसके खिलाफ मामले को लेकर कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 2 लोगों ने लिखित में शिकायत किया है। शिकायत तो कर दिया गया है लेकिन शिकायत पर कार्यवाही नही की जाती जिससे ऐसे कर्मचारी के हौसले बुलंद है। उच्च अधिकारी दौरे के नाम पे सिर्फ खाना पूर्ति करते है सूत्रों कि माने तो विभाग में बड़ा झोल झाल चल रहा है जांच करने की जरूरत है बहरहाल ये मामले में उच्च अधिकारी कार्यवाही करते हैं या नही देखने वाली बात है जिले के स्वास्थ्य विभाग में यही रवैये को सुधार की जरूरत है लोगो को नए CMHO से बड़ी उम्मीदे है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

You missed

error: Content is protected !!