राजनांदगांव। जिला भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि आपातकाल में संघ के जिन कार्यकर्ताओं को क्रूर कांग्रेस ने जेल में डाल दिया था उनमें राजनांदगांव के श्री रामकृष्ण निर्वाणी और श्री हृदय नारायण निर्वाणी भी शामिल थे। ऐसे मीसाबंदियों को अब भारतीय जनता पार्टी सम्मान निधि के रूप में पेंशन देने जा रही है। इस पेंशन योजना को 2018 में भूपेश सरकार आने के बाद बंद कर दिया गया था। माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने इस योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पेंशन दिया जाएगा जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जेल में बंद रहकर देश सेवा का कार्य किया। कांग्रेस की सरकार ने संघ के कार्यकर्ताओं को जेल में डाला 18 महीने जेल में रहने के बाद भी उनकी आस्था राष्ट्र के प्रति विमुख नहीं हुई। आज़ादी के आंदोलन में यह दूसरी आजादी की लड़ाई थी जो लोकतंत्र को लेकर के थी। उस आजादी की लड़ाई में अपना परिवार, व्यापार, समाज, घर सब कुछ न्योछावर करने वाले ऐसे मीसाबंदी सेनानियों को छत्तीसगढ़ की सरकार पेंशन योजना का लाभ देगी। श्री निर्वाणी ने इस नेक पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
