राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.02.2024 के रात्रि 02.30 बजे संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए हाईवे पेट्रोलिंग के चालक की सूचना पर संदिग्ध वाहन को एमसीपी लगाकर रोकने की कोशिश करते हए थाना बागनदी के पुलिस आरक्षक शिवचरण मंडावी को संदिग्ध वाहन का चालक अपने पिकअप वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए जानबूझकर कुचलकर जान से मारने की नीयत से आरक्षक शिवचरण मंडावी के उपर वाहन चढ़ाकर घसीटते हुए देवरी महाराष्ट्र की ओर फरार हो गया। आरक्षक शिवचरण मंडावी को गंभीर चोट आने पर ईलाज के लिए देवरी अस्पताल लेकर गये जहां ईलाज के दौरान आरक्षक का फौत हो गया। जिस पर थाना बागनदी में अपराध कमांक 13/2024 भा.द.वि. की धारा 307,302,34,120B,छ. ग. पशु परि. अधि. धारा 4,6,10 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । विवेचना दौरान अलग अलग स्थान से पूर्व में 09 आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है l
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग ips के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में आरोपी यादोराम पाल साकिन चिचोला को गिरफ्तार किया गया।
मामले में घटना दिनाक को गिरफ्तार आरोपी यादोराम पाल, मनीष अंबादे डोंगरगढ़ निवासी के साथ मिलकर महाराष्ट्र के पशु तस्करों के लिए पशुओं से लोड पिकअप को बॉर्डर तक रेकी करते हुए वाहनों को पार कराता था। आरोपी द्वारा पशुओं से भरे पिकअप को घटना दिनांक को रेकी करते हुए चिचोला तक पार कराना बताया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अन्य बड़े पशु तस्करों का नाम बताया है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी। पशु तस्करी के आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार टीम छापा मार रही थी जो मुखबिर सुचना पर आरोपी को चिचोला से पकडे। तकनीकी आधार और पूछताछ दौरान आरोपी को घटना में शामिल होना पाया गया ।
आरोपी यादोराम पाल पिता परमानंद पाल उम्र 32 वर्ष साकिन बापुटोला शीतला मंदिर के पास, वार्ड नंo 09, चौकी चिचोला, थाना छुरिया जिला राजनांदगांव (छ.ग.) को आज दिनांक 25.02.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
