IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

रंग झाझर बैगा नृत्य एवं स्कूली बच्चे के रंगारंग कार्यक्रमों से होगा सरस मेला का शुभारंभ

26 फरवरी की शाम छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायक  सुनील तिवारी देंगे अपनी प्रस्तुति

26 फरवरी से शरू होगा 10 दिवसीय सरस मेला

कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में लगेगी प्रदर्शनी

कवर्धा। कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 26 फरवरी से सरस मेला प्राम्भ होने जा रहा है। 10 दिवसीय मेले का शुभारंभ कलाकार  सुनील तिवारी के रंग झाझर लोकमंच के साथ बैगा नृत्य एवं स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से होगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों, समूह द्वारा निर्मित सामग्री स्वदेशी मंच एवं क्राफ्ट मेला वा फूड कोर्ट सहित 200 स्टॉल में विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी सह विक्रय किया जाएगा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज सरस मेला आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया है कि सरस मेला में राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी के अलावा आम जनों और बच्चों के मनोरंजन का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह पहला अवसर है जब कबीरधाम जिले में सरस मेला का आयोजन हो रहा है। मेले में विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं विक्रय के साथ छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति का रंगारंग प्रस्तुति प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रत्येक दिवस किया जाएगा।इसी क्रम में कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायक सुनील तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे।

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार सुनील तिवारी का परिचय

सुनील तिवारी छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनेता एवं गायक के रूप में विख्यात है। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति समूह रंग झांझर के माध्यम से विगत 20 वर्षों से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ी लोक गायन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अनेक मंचों के माध्यम से देकर कर्मा ददरिया चदैनी नचउड़ी कायाखंडी फाग एवं जस शैलियों मे गायन प्रमुख है। अभी तक 100 से अधिक छत्तीसगढ़ी लोग गाने इनके द्वारा गया जा चुका हैं। विभिन्न मंचों से जैसे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव राजीव लोचन महोत्सव राजीव महोत्सव भोरमदेव महोत्सव सिरपुर महोत्सव मैनपाट महोत्सव रतनपुर महोत्सव के साथ-साथ दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों के द्वारा उनकी प्रस्तुति विख्यात है। सुनील तिवारी छत्तीसगढ़ी लोककला एवं गायन के लिए चक्रधर सम्मान 2021 से सम्मानित होने के साथ-साथ राष्ट्रपति अवार्ड राज्यपाल अवार्ड छत्तीसगढ़ भुईया सम्मान देवदास बंजारे स्मृति सम्मान वंदे मातरम सम्मान सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं। पार्शव गायन के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ जैसे स्वर्गीय बप्पी लहरी के संगीत निर्देशन में गाना गाया है। बतौर मुख्य अभिनेता सुनील तिवारी द्वारा कौशल्या, अब्बर माया करथो, माटी के लाल, बैरी के माया, गोलमाल, ऑटो वाले भाटो जैसे प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया गया है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!