IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग व अति पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिपालन में दिनांक 20.02.2024 को मन्नी ढाबा के पास नेशनल हाईवे में चेकिंग पाईंट लगाकर लगातार गाडियो की चेकिंग की जा रही थी जिस दौरान जरिये मुखबीर के सूचना पर अवैध रूप से उड़ीसा से राजनांदगांव बागनदी होते हुए नागपुर की ओर कार क्रमांक CG-07-AN- 7236 में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सुचना पर संदिग्ध वाहन कार क्रमांक CG-07-AN- 7236 को नाकाबंदी कर रोककर ड्राइवर से नाम पता पुछने पर अपना नाम टिंकु कुमार यादव पिता बोधी यादव उम्र 33 साल निवासी अकदुनी थाना मुफसिल जिला गिरीडीह झारखण्ड का रहने वाला बताया। वाहन कार क्रंमाक CG-07-AN- 7236 की तलाशी करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 39.45 किलोग्राम मिलने से उक्त मादक पदार्थ गांजा व आरोपी का मोबाईल, वाहन का पेपर को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया था। आरोपी का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रंमाक 16/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर अपराध विवेचना मे लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी के कहने पर ही आरोपी ड्राइवर बरमपुर उड़ीसा से गांजा लोड करना बताया उक्त गांजा को बरमपुर उड़ीसा से नागपुर की ओर गांजा ले जाना बताएं। प्रकरण के मुख्य आरोपी संतोष पाल को आज दिनांक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- संतोष पाल पिता रोमलाल पाल साकिन जैसकर्रा कांजी हाउस के पास, चारामा, थाना चारामा जिला कांकेर छत्तीसगढ़ *हाल पता* ग्राम नकटा थाना के पास, मंदिर हंसोद जिला रायपुर छत्तीसगढ़*

error: Content is protected !!