IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। भारतीय थलसेना द्वारा राज्य के अविवाहित उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर सैनिक पदों पर भर्ती हेतु 22 मार्च 2023 तक ऑनलाईन पंजीयन व आवेदन आमंत्रित
की गई है। ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी थलसेना के वेबसाईट
www.joinindianarmy.nic.in में पंजीयन व आवेदन कर सकते है।
उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल 2024 के बाद होने की संभावना है। भर्ती जनरल ड्यूटी तकनीकी, ऑफिस असिस्टेंट, ट्रेडमैन, महिला सैन्य पुलिस एवं नियमित कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी तथा हवलदार एसएसी के पदों हेतु होगी। इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्यकीय शिक्षा बोर्ड, संस्था से 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा, आईटीआई, इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण हो एवं 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति मेें आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई, वजन, सीना विभिन्न पदों हेतु अलग-अलग हैं। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट हेतु ऑनलाईन परीक्षा के समय टाईपिंग टेस्ट भी देना होगा। उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए थलसेना के www.armyrecuitment.cg.nic.in या सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 व 2965213 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07744-299523 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!