IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*सत्ता में आने के बाद भाजपा के बुलडोजर की निकली हवा: चोवा साहू

भाजपा के राज में फलफूल रहे अपराध और अपराधी*

कवर्धा। चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर में चढ़कर जिले के कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाले भाजपा के नेताओं के बुलडोजर की अब सत्ता में आते ही हवा निकल गई और भाजपा के राज में खुलेआम अपराध तथा अपराधी फलफूल रहे हैं। हालत इतने बत्तर हो चले हैं कि कबीरधाम जिले के गांव-गांव में अवैध शराब का दरिया बह रहा है और शराब के इस दरिया में गोता लगाने वाले शराब के नशे में धुत्त होकर राह चलते बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। उक्त बातें कवर्धा कृषि उपज मण्डी के पूर्व अध्यक्ष चोवा साहू ने जारी बयान में कहीं। श्री साहू ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जिले की कानून व्यवस्था, अवैध शराब बिक्री को चुनावी मुद्दा बनाया था। इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के प्रत्याशियों ने बुलडोजर में चढ़कर जिले की जनता को इस बात का भरोसा दिलाया था की भाजपा की सरकार आने पर जिले में बुलडोजर राज कायम होगा तथा अपराध तथा अपराधियों पर लगाम लगाई जाएगी। लेकिन सच तो ये है कि पूर्व के चुनावों की तरह यह भी भाजपाईयों का सिर्फ चुनावी जुमला था। आज भाजपा सत्ता में है और बड़ी बात यह है कि कवर्धा विधायक को प्रदेश सरकार में उप मुख्समंत्री के साथ गृह मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन दुर्भाग्य का विषय है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री का गृह जिला ही अपराध और अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है। इसका एक उदाहरण गत 20 जनवरी को जिला मुख्यालय कवर्धा से महज 2 किलो मीटर दूर ग्राम लालपुर कला में देखने को मिला। जहां कुछ लोगों ने मिलकर यादव समाज के एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस प्रशासन के मुताबिक अपराधी शराब के नशे में धुत्त थे। श्री साहू ने कहा कि यह स्वभाविक है, जब जिले के गांव-गांव में अवैध शराब का दरिया बहेगा तो परिणाम यही होगा। उन्होने कहा कि भाजपा अवैध शराब पर लगाम लगाने के बजाए इसे फलने-फूलने के अवसर दे रही है, फर्क सिर्फ इतना है कि अब पुराने के स्थान पर इस अवैध करोबार में नए लोगों को जोड़ा जा रहा है। चोवा साहू ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दिखावे के लिए भाजपा ने शराब दुकानो के पास संचालित चखना सेंटरों पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की थी। इसका मक्सद सिर्फ इतना था कि भाजपा पुरानी चखना दुकानो को हटाकर अपने लोगों को इस धंधे में जोड़ सके। उन्होने कहा कि अगर भाजपा वास्तव में अपनी बात और अपनी घोषणाओं पर अडिग है तो उसे लालपुर कला हत्याकाण्ड के आरोपियों के खिलाफ तथा जिले में बेजा फलफूल रहे अवैध शराब के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही करनी चाहिए।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!