कबीरधाम स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राज का किया गया अभिनंदन
*स्वास्थ्य फेडरेशन के अध्यक्ष सागर राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों ने बांटी मिठाई , फोड़े पटाखे*
कवर्धा | कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग के नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज को स्वास्थ्य फेडरेशन द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर व माला पहनकर बधाई शुभकामनाएं दी गई | स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों-कर्मचारियों में ख़ुशी का आलम यह रहा कि पटाखे फोड़कर व मिठाइयां बाटकर डॉ राज के साथ टीम वर्क करने का बिगुल बजाया गया | सीएमएचओ डॉ राज ने इस सम्मान के लिए सबका धन्यवाद देते हुए बेहतर टीम वर्क कर कबीरधाम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी से करने की उम्मीद जताई | उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले यही प्रयास किया जायेगा |
स्वास्थ्य फेडरेशन के अध्यक्ष सागर राजपूत ने बताया कि डॉ राज पूर्व में पंडरिया बी एम ओ व जिला स्वास्थ्य अधिकारी व अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के नोडल ऑफिसर के रूप में कबीरधाम में लम्बे समय तक सेवाएं देते आये हैं इसलिए डॉ राज यहां के कार्यों की तासीर को अच्छी तरह से समझते हैं | श्री राजपूत ने आगे कहा कि डॉ राज सरल स्वभाव के जमीन से जुड़े व्यक्तित्व के चिकित्स्क हैं अतः उनमें टीम वर्क करने की क्षमता है और वे अधिकारीयों-कर्मचारियों की समस्याओं को बखूबी समझकर सुलझाते हैं | फेडरेशन से जुड़े समस्त स्वास्थ्य संगठनों के स्टाफ ने नवपदस्थ सी एम एच ओ से कर्मचारी हितों के कार्यों को त्वरित रूप से करके सबका मनोबल बढ़ाने की उम्मीद जताई है |
स्वागत समारोह में स्वास्थ्य विभाग के कैडर वाइस सभी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे है।

Bureau Chief kawardha