IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव

धान खरीदी केंद्र में मुरूम डलवाने के बदले किसानों से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। किसानों ने इस मामले की शिकायत मीडिया से की है। मामला जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर मनकी का है। सोमनी समिति के अधीन संचालित इस खरीदी केंद्र में किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। मामला गंभीर है, प्रशासन को जल्द से जल्द मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
नाम न बताने के शर्त पर किसानों ने बताया कि मनकी केंद्र में आवागमन की सुविधा के लिए मुरूम डलवाया गया है। इसी सुविधा की आड़ में धान बेचने केंद्र पहुंचने वाले किसानों से केंद्र प्रभारी द्वारा 200 से 500 रुपए वसूल किए जा रहे है। कहीं आपसी रंजिश न हो जाए, इसलिए कोई किसान मामले की शिकायत नहीं करना चाह रहा है। फिर भी कुछ किसानों ने मीडिया से संपर्क किया और वसूली की जानकारी दी। जानकारी अनुसार मनकी केंद्र आवागमन के लिए दिक्कत हो रही थी, इसलिए समिति की ओर स्वयं के फंड से मुरूम डलवाया गया है, रास्ते का भी निर्माण किया गया है। लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं की खर्च की राशि को किसानों से वसूल किया जाएगा।

जानिए, क्या कहां समिति और केंद्र प्रभारी ने
इस मामले को लेकर जब सोमनी समिति प्रभारी रितेश शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आवागमन की सुविधा के लिए मनकी केंद्र में मुरूम डलवाया गया है। किसानों से वसूली करने जैसे कोई बात नहीं है, कुछ किसान आपस में पैसा वसूल रहे हैं। वहीं मनकी केंद्र प्रभारी मुकेश साहू ने कहा कि किसानों से वसूली का आरोप निराधार है, किसी भी किसान से पैसा नहीं लिया गया है।

एक साल से लंबित है भुगतान
इस मामले में जब किसानो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले साल ही मनकी में नया केंद्र खोला गया। केंद्र परिसर में समतलीकरण की जरुरत थी। हमने समिति प्रभारी से मांग की, लेकिन उन्होंने फंड नहीं होने और उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने की बात कहकर बात टाल दिया। किसानों को असुविधा न हो इसलिए हमने अपने खर्च में केंद्र परिसर में मुरूम डलवाया। सफाई करवाई। एक लाख रुपए से अधिक राशि का खर्च हुआ। हमे लगा था कि देर सवेर समिति या फिर पंचायत से राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन पंचायत ने हाथ खड़े कर दिए। बिल देने के बाद भी समिति से भुगतान नहीं हुआ।

किसान क्यों दें राशि: मनोज निर्वाणी
इस मामले को लेकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि केंद्रों में सुविधा देने का कार्य समिति का है, इसके लिए उनके पास पर्याप्त फंड रहता है। तो फिर किसानों से राशि वसूल कर कार्य क्यों कराया जा रहा है। यह तो गलत है। समिति को अपने फंड से तत्काल भुगतान करना चाहिए। इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ सुधीर सोनी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा बात तो सही है, केंद्र में सुविधा देने का कार्य समिति की ओर से कराया जाना चाहिए। फंड की व्यवस्था भी रहती है। इस मामले को लेकर समिति प्रभारी से चर्चा की जाएगी।

**********************

error: Content is protected !!