एक्स रिपोर्टर न्यूज। राजनांदगांव
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि इनदिनों धान खरीदी केंद्रों में सूखत के नाम से एक्स्ट्रा खरीदी कर किसानों की जेब में डाका डालने का खेल खेला जा रहा है। यह सब जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी खामोश बैठे हुए है। अधिकारियों का ऐसा व्यवहार गलत है, अफसरों का ऐसा कृत्य प्रशासनिक लचरता को दर्शाता है। श्री निर्वाणी ने इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करती तो वह सीएम से मामले की शिकायत करेंगे।
श्री निर्वाणी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है, भाजपा कभी भी यह बर्दाश्त नहीं करेगी कि किसानों को किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाए।
समिति में धान बेचने वाले किसानों से छोटे छोटे कार्यों के लिए अवैध तौर पर राशि वसूल की जाती है, जो अनुचित है। नमी को कारण बताकर किसानों से अतिरिक्त धान ले लिया जाता है। धान पलटी करने और तौलाई के नाम पर भी किसानों से वसूली की जाती है। मामला गंभीर है। व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने की जरुरत है।
*****************
