IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

धूमधाम से मनाई गई नामदेव जयंती_अभिताभ नामदेव जिलाध्यक्ष

भव्य शोभा यात्रा निकाल कर मनाई गई जयंती

कवर्धा। संत नामदेव जयंती कबीरधाम जिले में बड़ी धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाल कर बड़े मंदिर राधाकृष्ण में मनाई गई।
संत शिरोमणि श्री संत नामदेव जी की जयंती कबीरधाम जिले के सैकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु गण एवम महिलाएं पूर्व पार्षद श्रीमती विद्या नामदेव के घर से संत श्री नामदेव को बड़ी धूमधाम से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा 12 बजे निकल कर बड़े मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंची कार्यक्रम में जिले भर से सामाजिक बंधु लोहारा , बोडला,पिपरिया से पहुंचे थे वहा पर समाज के सभी परिवार ने मिलकर 56, भोग और पूजन आरती की जिसके बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद सभी ने मिलकर श्री प्रसाद ग्रहण किए जिसके पश्चात विद्या नामदेव ने महिलाओं के तरफ से आभार व्यक्त की जिसके बाद जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने समाज के लोगो को अवगत करवाया की हमारा जिला नामदेव समाज सामाजिक भवन निर्माण कार्य कवर्धा में अंतिम निर्माण की ओर है। अगले महीने तक हमारे समाज को मिल जायेगा जो भवन आप सभी का है ।और अब हमे हर महीने की बैठक भी अब से वही करना है। समाज के लोगो का खुद का भवन होने से सुख दुख का आप सभी का कार्य वहा पर किया जा सकेगा।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!